भाजपा सरकार ने पीएससी परीक्षा को मजाक बना दिया- दीपक बैज

राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा प्रणाली में भारी गड़बड़ी हो रही है।

Update: 2025-08-28 14:43 GMT

रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा प्रणाली में भारी गड़बड़ी हो रही है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकनकर्ताओं के नाम तक सार्वजनिक हो रहे हैं, जिससे परीक्षा की गोपनीयता पूरी तरह भंग हो चुकी है।

बैज ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में पीएससी परीक्षा को यूपीएससी की तर्ज पर कराने का वादा किया था, लेकिन आज परीक्षाओं को मजाक बना दिया गया है। खबरों के अनुसार, बिलासपुर पीजीबीटी कॉलेज में डेपुटेशन पर पदस्थ शिक्षक और अपात्र एल.बी. शिक्षक कॉपियां जांच रहे हैं। इतना गंभीर मामला उजागर होने के बाद भी पीएससी की ओर से न कोई खंडन आया, न स्पष्टीकरण।

उन्होंने कहा कि जब परीक्षक के नाम तक बाजार में घूम रहे हैं, तो निष्पक्ष जांच की गारंटी कैसे होगी? भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने मांग की कि इस मूल्यांकन घोटाले की भी सीबीआई जांच कराई जाए।

बैज ने बस्तर की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि भारी बारिश से गांवों का संपर्क टूट गया है, सैकड़ों घर ढह गए हैं और लोगों के पास खाने तक का संकट खड़ा हो गया है। मवेशी, अनाज और संपत्ति सब बारिश में बह गए हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्य प्रभावी नहीं है, सरकार को तत्काल मुआवजा, राशन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लागू किए जाने से छत्तीसगढ़ के निर्यात पर 95% तक असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश से अमेरिका को चावल, तेंदूपत्ता, जड़ी-बूटी, शहद, हस्तशिल्प, धातु कला, एल्युमिनियम वस्तुएं और लकड़ी की मूर्तियां निर्यात होती रही हैं। नए टैरिफ से ये उत्पाद महंगे हो जाएंगे, खरीदी घटेगी और सीधे-सीधे बेरोजगारी तथा आर्थिक नुकसान होगा।

Tags:    

Similar News