चुनाव प्रचार पर लगा प्रतिबंध

निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है;

Update: 2021-04-12 15:04 GMT

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर यह प्रतिबंध सोमवार रात आठ बजे से मंगलवार रात बजे तक के लिए लगाया गया है। इस दौरान वह चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम मतदाताओं से वोट बंटने न देने की अपील की थी। उन्होंने महिलाओं को सुरक्षाबलों का घेराव करने की सलाह भी दी थी।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आयोग ने दो नोटिस जारी किए थे, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया था, लेकिन उनके जवाब से असंतुष्ट आयोग ने उनपर यह कार्रवाई की गयी है।

वार्ता



 


Similar News