बुर्का पहनकर बदमाश का कोर्ट में सरेंडर- दरोगा व दो सिपाही सस्पेंड

पुलिस को बदमाश के आत्म समर्पण की भनक तक नहीं लग सकी।;

Update: 2025-05-15 10:33 GMT

संभल। भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या में वांछित एक लाख रुपए के इनामी द्वारा तमाम चौकसी के बावजूद बुर्का पहनकर अदालत में सरेंडर कर देने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले दरोगा एवं दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। लापरवाही को लेकर कप्तान की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद अब लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई की ओर से₹100000 के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी में हुई चूक मामले को लेकर कोर्ट के गेट पर तैनात दरोगा रामवीरेश यादव तथा कांस्टेबल सौरभ कुमार एवं शुभम को निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि संभल के भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या में वांछित बदमाश धर्मवीर उर्फ धम्मा पर पुलिस द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही थी, जिसके तहत अदालत के गेट व कचहरी में पुलिस को लगाया गया था। लेकिन 15 साल पुराने डकैती के मामले में एक लाख के इनामी धम्मा ने बुर्का पहनकर अदालत में सरेंडर कर दिया और खुद को चौकस बताने वाली पुलिस को बदमाश के आत्म समर्पण की भनक तक नहीं लग सकी।Full View

Tags:    

Similar News