दिन निकलते ही युवक की हत्या- सिर में गोली मारकर ली दलित की जान
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद परिवार के लोगों से जानकारी ली।;
मैनपुरी। दिन निकलते ही युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की लाश निर्माणाधीन काली माता मंदिर में पड़ी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
सोमवार को मैनपुरी जनपद के थाना कुर्रा क्षेत्र के तखरऊ गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक मदन कठेरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने हैदराबाद में आइसक्रीम का काम करने वाले 22 युवक के सिर में गोली मारकर उसकी जान ली है।
दो दिन पहले ही युवक हैदराबाद से अपने गांव आया था। सवेरे तकरीबन 5:00 बजे तक मदन कठेरिया अपने घर के भीतर मौजूद था। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही गांव में स्थित काली माता के निर्माणाधीन मंदिर में मदन की लाश पड़ी हुई मिली है।
मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि मदन के सिर से खून बह रहा था, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी राहुल मिठास पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद परिवार के लोगों से जानकारी ली।
पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्डर की वजह पता लगाने की कोशिशों में जुटी हुई है।