हर्ष फायरिंग में शादी में डाला खलल- दो लोगों को लगी गोली से...

प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।;

Update: 2025-05-05 08:07 GMT

बलिया। धूमधाम के साथ आयोजित किए गए शादी समारोह में लाइसेंसी बंदूक को साथ लेकर पहुंचे व्यक्ति के हर्ष फायरिंग करने से शादी में खलल पड़ गया। हर्ष फायरिंग में चलाई गई गोली 19 वर्षीय युवक एवं 14 साल के किशोर को घायल कर गई। दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा रत्तीपट्टी के मौजा फरहा लौकी में रविवार को विश्वेश्वर ने अपनी बेटी का शादी समारोह आयोजित किया था।

जनपद मऊ के पिपरोता गांव से आई बारात में शिव शंकर पुत्र मुसाफिर निवासी पिपरोता भी अपने साथ एक नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर आया था। रविवार की रात हंसी खुशी के साथ चल रहे शादी समारोह के दौरान देर रात शिव शंकर ने अचानक हर्ष फायरिंग कर दी।

बंदूक से निकली गोली कन्या पक्ष के 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रूपचंद निवासी राम पट्टी तासपुर थाना भीमपुरा की दाहिनी जांघ में लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर दर्द के मारे जमीन पर तड़पने लगा। इसी दौरान नजदीक में ही खड़ा शिव शंकर का 14 वर्षीय बेटा शिवम् भी छर्रे लगने से घायल हो गया।

घायल हुए युवक एवं किशोर को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को अपने कब्जे में लेकर कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर रखी है।Full View

Tags:    

Similar News