जिले में दो युवकों की चाकू से मारकर हत्या- इलाके में फैली सनसनी
युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।;
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार रात चाकू मारकर दो युवकों की हत्या कर दी गई और आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कल रात करीब पौने दस बजे नेवई बस्ती की है जहां आरोपी निखिल भारती (21 वर्ष) के पिता ने मोहल्ले में रहने वाले चिंतामणि साहू उर्फ डब्बू (21) और गौरव कोसरिया (22) को शराब पीने से मना किया लेकिन दोनों उसके पिता से गाली-गलौज करने लगे जिससे निखिल बहुत नाराज़ हो गया। इसी रंजिश के कारण निखिल ने उन्हें सबक सिखाने की सोची और घटना के तीन दिन बाद बदले की भावना से निखिल बस्ती के पास स्थित दशहरा मंच के पास गया जहां चिंतामणी और गौरव पहले से मौजूद थे।
पुलिस ने कहा कि तीनों एक साथ मिलकर शराब पी और जब नशा चढ़ा तो निखिल ने उसके पिता के साथ विवाद की घटना को छेड़ दिया। उसी दौरान तीनों में विवाद हो गया। निखिल अपने जेब से चाकू निकालकर दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पेट की नाजुक जगह चाकू लगने से गौरव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल चिंतामणि को पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक गौरव का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और वह नाबालिग रहते हुए हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। वहीं गौरव के खिलाफ भी पूर्व में मारपीट का मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी निखिल को रातो-रात खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है जबकि मृतकों के परिजनों में गुस्सा एवं शोक व्याप्त है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात की रात उसने दोनों पर कैसे और किन परिस्थितियों में हमला किया।