चलती बाइक से मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार- कॉलेज के पास से..
पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार की देर रात बरेली कॉलेज के पास एक सुनसान इलाके से उस समय अरेस्ट कर लिया जब वह लूट की योजना बना रहे थे।
बरेली। चलती बाइक पर बातें करते जा रहे लोगों से मोबाइल फोन लूट कर फरार हो जाने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस में उनके कब्जे से लूटे गये मोबाइल फोन के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, तमंचा, कारतूस और नगदी बरामद की है।
शनिवार को जनपद पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी बरेली के मोहल्ला अंसारी के रहने वाले मोबाइल फोन लुटेरे मोहम्मद यूनुस पुत्र स्वर्गीय बाबू मिस्त्री और अनमोल पुत्र राम प्रकाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पहली वारदात 13 जून 2025 को उस समय अंजाम दी थी जब दोनों ने सिविल लाइन निवासी राकेश कुमार गुप्ता से उसका मोबाइल फोन लूट लिया था। इस संबंध में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था।
दूसरी घटना 2025 की 11 जुलाई की रात उस समय अंजाम दी गई थी जब बीडीए कॉलोनी हरुनगला के रहने वाले जय ओम शुक्ला से बाइक सवार बदमाशों ने उसका रेडमी नोट 5 प्रो मोबाइल छीन लिया था। इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने टीम गठित कर उसे बदमाशों की तलाश में लगाया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार की देर रात बरेली कॉलेज के पास एक सुनसान इलाके से उस समय अरेस्ट कर लिया जब वह लूट की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक, 312 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो लूटे गए मोबाइल फोन, 1970 रूपए नकद तथा एक धातु की चेन बरामद की है।