कमरा बंद कर हिस्ट्रीशीटर ने चलाई गोली- सीने में लगते ही निकली चीख
दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी पुलिस को हिस्ट्रीशीटर बेड पर खून से लथपथ मिला।
सुल्तानपुर। कमरे में घुसे हिस्ट्रीशीटर ने खुद को अंदर बंद कर गोली चला दी। सीने में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई है। दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी पुलिस को हिस्ट्रीशीटर बेड पर खून से लथपथ मिला।
शनिवार की सवेरे सुल्तानपुर जनपद के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू ने अपने सीने में गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। गलीबहा गांव का रहने वाला दुर्गेश सिंह अपने माता-पिता से अलग होकर गांव में ही दो कमरों का मकान बनाकर रह रहा था। कई वारदातों में नाम आने के बाद परिवार के लोगों ने उसे अपना नाता तोड़ लिया था।
शनिवार की सवेरे तकरीबन 8:00 बजे पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दुर्गेश के घर के भीतर से गोली चलने की आवाज सुनी। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को अंदर से दरवाजा बंद मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो एक कमरे में बेड पर खून से लथपथ दुर्गेश पड़ा हुआ था, उसके सीने में गोली लगी थी। पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।