ट्रांसजेंडर महिला की बेरहमी से की हत्या- मचा कोहराम

पुलिस को मधु विहार में एक महिला की चाकू मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली।;

Update: 2025-08-04 14:11 GMT

नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में सोमवार को 25 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी ।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपराह्न करीब डेढ़ बजे पुलिस को मधु विहार में एक महिला की चाकू मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद एक और पीसीआर कॉल ने उन्हें पांडव नगर में एक लड़के को हिरासत में लिए जाने की सूचना दी। हसनपुर की ओर जाने वाले टेल्को टी-पॉइंट पुल के पास घटनास्थल पर पहुंचने पर मधु विहार थाने के अधिकारी ने महिला का गला कटा हुआ शव पाया। मृतका की पहचान चिल्ला गांव में रहने वाली ट्रांसजेंडर महिला करण उर्फ अन्नू के रूप में हुई है, जो पिछले छह से सात वर्षों से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए काम कर रही थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस अपराध में मृतका के पूर्व पति की संलिप्तता का संदेह जताया है।

इस बीच पांडव नगर इलाके से एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है, जिसने कथित तौर पर दावा किया है कि मृतका के पूर्व पति रेहान का इस हत्या से संबंध है। पुलिस अधिकारी फिलहाल इन दावों की पुष्टि कर रहे हैं।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News