कपड़े की दुकान में चोरी करते ट्रैफिक दरोगा कैमरे में कैद- किया लाइन...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चोरी के इस मामले की जांच का आदेश दिया है।;
मेरठ। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस इस मर्तबा खुद कपड़े की दुकान में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई है। दुकान में लगी तीसरी आंख ने यातायात विभाग के दरोगा की करतूत को अपने भीतर कैद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल दरोगा को लाइन हाजिर कर घटना की जांच का आदेश दिया है।
दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर कपड़े की दुकान में खाकी द्वारा आंख बचाकर चोरी करने का मामला तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो मेरठ के हापुड़ अड्डे के भगत सिंह मार्केट का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक यातायात विभाग के दरोगा कपड़े की खरीदारी के लिए दुकान पर पहुंचते हैं। इस दौरान प्लास्टिक के अलग-अलग बैग में कपड़े रखे जाते हैं। इस दौरान दुकान पर खड़ा सेल्समैन किसी अन्य काम में व्यस्त हो जाता है।
बस फिर क्या था, हाथ आया शानदार मौका देखकर दरोगा जी दबे पांव काउंटर पर रखे कपड़ों के पांच बैग उल्टे हाथ में टांगकर वहां से चलते बनते हैं।
लेकिन शायद दरोगा जी को इस बात का एहसास नहीं था कि दुकान में तीसरी आंख भी लगी है जो उनकी सारी करतूत को अपने भीतर कैद कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि व्यापारी ने जब सीसीटीवी चेक किया तो दुकान में कपड़े चोरी होने के मामले का पता चला। आरोप है कि जब दुकानदार ने चोरी करके चलते बने दरोगा से संपर्क किया तो दरोगा ने कपड़े तो वापस कर दिए लेकिन कारोबारी को धमकाते हुए बुरी तरह से हड़काया।
मामला व्यापार मंडल तक पहुंचा तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दरोगा की करतूत का वीडियो सौंपा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और दुकान में कपड़े की चोरी करने वाले दरोगा को लाइन हाजिर कर घटना की जांच का आदेश दिया।
एसपी सिटी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चोरी के इस मामले की जांच का आदेश दिया है।