3 दिन में तीसरी घटना- अब महिला के साथ चार लोगों ने किया रेप
महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।;
भुवनेश्वर। मयूरभंज जनपद में गैंगरेप की एक और घटना को अंजाम देते हुए हवस के भूखे चार भेड़ियों ने महिला के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया है। महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
बृहस्पतिवार को उड़ीसा के मयूरभंज जनपद में 31 साल की महिला के साथ चार लोगों द्वारा गैंगरेप की घटना किया जाना सामने आई है। 31 साल की महिला के पति की तरफ से थाने पहुंच कर पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार बुधवार की रात परिवार के परिचित चार लोग उसके घर में घुस गए।
आरोप है कि घर में घुसते इन चार लोगों ने महिला को बंधक बनाकर बारी-बारी से उसके साथ अपना मुंह काला किया। घटना के संबंध में पीड़ित पति की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज करके कार्यवाही में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के भीतर तीन दिनों के अंदर रेप की यह ऐसी तीसरी घटना है, इससे पहले मंगलवार को राज्य के क्योंझर जनपद में 17 साल की लड़की से बलात्कार के बाद उसका मर्डर कर दिया गया था।
इससे पहले रविवार को कॉलेज की एक स्टूडेंट के साथ हवस के भूखे भेड़ियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था।