सरेआम मर्डर-सेल्फी लेने आए और कबड्डी खिलाड़ी को मार दी गोली

पंजाब के मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी दिग्विजय राणा बलाचौरिया की सेल्फी लेने के लिए पहुंचे बदमाशों ने सर में गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2025-12-16 04:53 GMT

मोहाली। कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान सेल्फी लेने के लिए पहुंचे हमलावरों ने सरेआम मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए कबड्डी खिलाड़ी के सिर में गोली मार दी, जिससे खिलाड़ी की मौत हो गई है। मर्डर की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है।

पंजाब के मोहाली गांव के सोहाना में आयोजित किए गए कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान प्रमोटर एवं खिलाड़ी दिग्विजय सिंह राणा बलाचौरिया की सेल्फी लेने के लिए पहुंचे बदमाशों ने सर में गोली मारकर हत्या कर दी है। मूल रूप से पंजाब के बलाचौरिया के रहने वाले दिग्विजय सिंह राणा कुछ समय पहले से ही मोहाली में रह रहे थे। 10 दिन पहले ही कबड्डी खिलाड़ी की शादी हुई थी।

मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब सोहाना के सेक्टर- 82 स्थित मैदान में सोमवार की ढेर शाम कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था। हमलावरों की गोली का निशाना बने दिग्विजय सिंह राणा जालंधर के शकरपुर की टीम के मैनेजर के रूप में दो टीमें लेकर आए थे, जिस वक्त दिग्विजय सिंह राणा मैदान में सेमीफाइनल मैच की टाई डलवाने के बाद बाहर आ रहे थे तो इसी दौरान सेल्फी लेने के बहाने उनके नजदीक पहुंचे हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी के सिर में गोलियां मार दी।

हमलावरों की संख्या तीन से चार होना बताई गई है, मर्डर की वारदात के बाद बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों को फरार होते देखा गया है, उधर कुछ लोगों का कहना है कि हमलावर बोलोरो गाड़ी में सवार होकर आए थे।

मर्डर की वारदात को लेकर मोहाली के पुलिस अधीक्षक हरमन दीप सिंह हंस ने बताया है कि दिग्विजय सिंह की बंबीहा गैंग के साथ रंजिश थी, कबड्डी खिलाड़ी का बंबीहा गैंग के लकी पटियाल के साथ कोई झगड़ा हुआ था। उनका कहना है कि हालांकि पुलिस कई एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और सीआईए के मोहाली पुलिस की टीमों को जांच के लिए लगाया गया है।

Tags:    

Similar News