अल्लाह के घर में चोरी- लोअर शर्ट पहन पहुंचा चोर दान पात्र से कैश...

छानबीन करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश शुरू कर दी है।;

Update: 2025-07-06 10:25 GMT

मेरठ। अल्लाह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लोअर टीशर्ट पहनकर पहुंचा युवक मस्जिद के भीतर रख के दान पत्र को तोड़कर उसमें रखे मिले कैश को समेट कर फरार हो गया। चोरी की यह घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मस्जिद कमेटी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

महानगर के हुमायूं नगर थाना क्षेत्र की मोती मस्जिद में दिनदहाड़े चोरी की वारदात अंजाम दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है।


बताया जा रहा है कि इकबाल नगर में स्थित मोती मस्जिद में शनिवार की अपराह्न लगभग 3:00 बजे एक युवक लोअर एवं टीशर्ट पहनकर मस्जिद के भीतर घुसा और वहां रखें दान पात्र के ताले को तोड़कर उसमें रखी मिली नगदी को लोअर की जेब में ठूंस कर फरार हो गया।

मस्जिद से भागने से पहले चोर ने अगल-बगल में झांककर इस बात की पूरी जानकारी ली कि कोई व्यक्ति मस्जिद में आ तो नहीं रहा है? मस्जिद में हुई चोरी की इस वारदात का उस समय पता चला जब शाम के समय मस्जिद के मौलवी अजान आदि के लिए मस्जिद में पहुंचे।

मस्जिद कमेटी की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News