लंका ढहा रहा घर का भेदी गिरफ्तार-पूर्व वायुसेना अफसर भेज रहा था..
रविवार को असम के तेजपुर में पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत वायुसेना के एक रिटायर्ड अफसर को गिरफ्तार किया गया है
दिसपुर। घर का भेद देते हुए लंका ढहा रहे वायुसेना के एक रिटायर्ड अफसर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर देश की रक्षा से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप है।
रविवार को असम के तेजपुर में पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत वायुसेना के एक रिटायर्ड अफसर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर सोशल मीडिया के माध्यम से देश की रक्षा और सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान के एजेंट के हाथों तक पहुंचाने के आरोप लगे हैं।
सोनितपुर पुलिस अधीक्षक वरुण पुरकायस्थ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वर्ष 2002 में वायुसेना के वारंट अधिकारी पद पर से रिटायर्ड हुए कुलेंद्र शर्मा ने सेवा में रहते और रिटायरमेंट के बाद भी पाकिस्तानी एजेंट को मदद पहुंचाई है।