गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार- ऐसे खुला हत्या का राज

पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2025-07-20 15:07 GMT

प्रतापगढ़। जिले के कोहदौर क्षेत्र में पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार धर्मापुर गांव में शनिवार को पारिवारिक विवाद को लेकर असलम नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका दिया था। बेहोश होने पर उसने फंदे से उतार कर माथे पर ईंट अद्धा का प्रहार किया जिससे विवाहिता की मौत हो गयी।

आरोपी ने अपने ससुर को फोन कर बताया था कि छत से गिरने से उसकी पत्नी कि मृत्यु हो गयी है। मृतका के पिता ने शक होने पर दामाद के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी और पोस्ट मार्टम से हत्या का राज खुल गया।

Tags:    

Similar News