युवक की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी- पीठ पर मारी गोली

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

Update: 2025-10-26 07:52 GMT

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में गोली लगा हुआ खून से लथपथ पड़ा हुए शव की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बीकेटी पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रिंग रोड किनारे एक शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर खून से लथपथ गोली लगा हुआ शव मिला। मृतक की पहचान प्रदीप गौतम के रूप में हुई। डेडबॉडी के पास से शराब के कई पाउच भी बरामद किये गये हैं। मृतक की पीठ, नाक और सिर खून निकल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए जांच पड़ताल कर रही है।

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है, जिससे स्थिति नियंत्रित रहे। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी। आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा टीमों को लगा दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News