नीले ड्रम का कहर जारी-नीलम रस्तोगी जैसा कांड अब यहां भी हुआ
पुलिस ने मौका ए वारदात के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
लुधियाना। मेरठ में अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर उसकी लाश नीले ड्रम में ठिकाने लगाते हुए अंजाम दिया गया सौरभ हत्याकांड अब एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। नीले ड्रम के भीतर से युवक की पैर बंधी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौका ए वारदात के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
पंजाब के लुधियाना में एक युवक की लाश पाई गई है। नीले ड्रम के भीतर लाश पाए जाने से लोगों के जेहन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान रस्तोगी द्वारा अपने आशिक साहिल शुक्ला की मदद से अंजाम दिया गया सौरभ राजपूत हत्याकांड की यादें ताजा हो गई है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के लुधियाना में युवक की गर्दन और रस्सी से पैर बंधी लाश नीले ड्रम के भीतर से बरामद हुई है। इस मामले का उस समय पता चला जब स्थानीय लोगों ने जबरदस्त बदबू आने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी।
SHO कुलवंत कौर ने बताया है कि नीले ड्रम के भीतर से बरामद हुई लाश किसी अप्रवासी युवक की लग रही है। उन्होंने कहा है की चेहरे की बनावट से युवक अप्रवासी लग रहा है। अभी तक उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, लेकिन लाश की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल बरामद हुई लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल सकेगा कि युवक की मौत किन हालातों में हुई है।
मामले की जांच कर रही पुलिस द्वारा इस बात की भी आशंका जताई गई है कि युवक की हत्या से कुछ समय पहले ही नीला ड्रम खरीदा गया था। पुलिस ने मौका ए वारदात के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर में अन्य स्थानों पर लगे कैमरों के माध्यम से भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।