बदमाशों का साहस-नोटों से भरा ATM उखाडा- पहले गेट तोड़ा- फिर गाड़ी से..

इलाके में मचे हड़कंप के बीच मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहनगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

Update: 2025-11-09 07:29 GMT

जैसलमेर। बदमाशों ने पुलिस के खौफ को दरकिनार कर एटीएम मशीन लूट की घटना को अंजाम देते हुए तकरीबन 5 से 10 लाख रुपए की नगदी से भरी एटीएम मशीन को उखाड़ कर अपने साथ ले गए। नोटों से भरी मशीन गायब हुई देख इलाके में हड़कंप मच गया है।

जैसलमेर जनपद के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के नेहडाई गांव में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाई गई एटीएम मशीन को बदमाश उखाड़ कर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि उखाड़ कर ले जाई गई एटीएम मशीन में तकरीबन 5 से 10 लाख रुपए की नकदी मौजूद थी।

रविवार की सवेरे जब गांव में लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो स्थानीय लोगों ने एसबीआई के एटीएम बूथ के दरवाजे टूटे हुए देखे और अंदर लगी एटीएम की मशीन गायब पाई गई। इलाके में मचे हड़कंप के बीच मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहनगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।


पुलिस के मुताबिक एटीएम मशीन लूटकर ले गए बदमाशों ने पहले बूथ का गेट तोड़ा और उसके बाद किसी गाड़ी की मदद से एटीएम मशीन को मजबूत रस्सियों या चैन से बांधने के बाद जोर लगाकर उखाड़ा और एटीएम मशीन को अपने साथ लेकर फरार हो गए।

बदमाशों द्वारा उखाड़कर ले जाई गई एटीएम में मौजूद नगदी का सही आकलन अब बैंक की ओर से किया जा रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि उखाड़ कर ले जाई गई एटीएम मशीन में तकरीबन 5 से 10 लाख रुपए के नोट भरे हुए थे। पुलिस का कहना है कि एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के इलाके की नाकेबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।Full View

Similar News