ATS का छापा- ISIS से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार- देश में कई जगह अटैक..
एटीएस द्वारा की गई आरंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं
अहमदाबाद। गुजरात एटीएस की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत देश के कई बड़े स्थान पर अटैक करने के लिए हथियार जमा करने पहुंचे इसी के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है अरेस्ट किए गए आतंकियों में एक डॉक्टर भी शामिल है।
रविवार को गुजरात एटीएस की ओर से अहमदाबाद के अडालज में छापामार कार्यवाही करते हुए आतंकी गतिविधियों में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एटीएस द्वारा की गई आरंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि तीसरा आतंकी हैदराबाद का निवासी है। तीनों उत्तर प्रदेश से चलकर गुजरात के अदालत पहुंचे थे।
तीनों आतंकी संगठन ISIS के लिए काम कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों के कब्जे से तीन पिस्टल, 30 कारतूस और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया है।
एटीएस को जानकारी मिली है कि आतंकी हथियार जमा करने के लिए गुजरात आ रहे थे और उनकी योजना देश में कई स्थानों पर हमला करने की थी।