गर्ल्स कॉलेज के बाहर छींटाकशी-पुलिस के साथ लगने के बाद लंगड़ाते..

फिटनेस के बाद लंगड़ाते चले शोहदों को अब सभी छात्राएं अपनी बहन नजर आ रही है।

Update: 2025-11-04 10:56 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर महिलाओं एवं छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मजनुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गर्ल्स कॉलेज के बाहर खड़े होकर अश्लील कमेंट करने वाले चार शोहदों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। फिटनेस के बाद लंगड़ाते चले शोहदों को अब सभी छात्राएं अपनी बहन नजर आ रही है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद की थाना शाहपुर पुलिस द्वारा लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत हरसोली स्थित गर्ल्स कॉलेज के बाहर रोजाना खड़े होकर आती जाती छात्राओं को लेकर अश्लील कमेंट करने वाले चार मजनुओं को गिरफ्तार किया है।

अरेस्टिंग के बाद थाने ले जाएं गये संदीप, नीरज, पंकज और निखिल की पुलिस द्वारा जब ढीले पड़े नट बोल्ट टाइट करने को की गई ओवरहालिंग के बाद लंगड़ाते हुए थाने से बाहर आए चारों शोहदों को सभी लड़कियां अपनी बहन ने नजर आई।

लंगड़ाते हुए चले शोहदों ने इस दौरान एक स्वर में कहा कि सभी लड़कियां उनकी बहनें हैं और आगे से ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, उन्होंने अन्य मजनुओं को भी सलाह जारी करते हुए कहा है कि वह ऐसा काम नहीं करें जिससे उनकी भी हालत हमारे जैसी हो।Full View

Similar News