अंडे के पैसे मांगने पर मर्डर की सजा- अटैक कर की युवक की हत्या
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हापुड़। चटखारे लेते हुए हलक के नीचे उतारे गए अंडों के पैसे मांगने की सजा के तौर पर दो भाइयों ने चाकू से हमला कर दुकानदार का मर्डर कर दिया। अंडों के पैसे को लेकर हुए झगड़े में हुई मारपीट के दौरान दो भाइयों ने चाकू से तीन प्रहार किये, जिस दुकानदार की मौके पर भी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के हापुड़ देहात के गांव असौड़ा में अपने चाचा के साथ कैंटीन चलाने वाला 25 वर्षीय अरमान पुत्र इमरान अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। सोमवार की देर रात तकरीबन 10:00 बजे अहसान नगर मोहल्ले के रहने वाले दो सगे भाई अमन और आदिश अपने दो-तीन दोस्तों के साथ कैंटीन पर पहुंचे और अरमान से अंडे लगाने को कहा। सभी ने कैंटीन पर खड़े होकर अंडो का चटखारा लिया और पैसे दिए बगैर वहां से जाने लगे।
जब अरमान ने चपड चपड़ खाकर हलक के नीचे उतारे गए अंडों के पैसे मांगे तो अमन एवं आदिश तथा उसके साथियों ने गाली गलौज कर दी। अरमान ने जब इसका विरोध किया तो अमन एवं आदिश ने चाकू से अरमान पर अटैक कर दिया।
इस दौरान एक चाकू अरमान की बगल दूसरा पेट तथा सिर पर लगा, जिससे वह बुरी तरह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसी दौरान अमन आदिश और उसके साथी मौके से भाग गए।
गंभीर रूप से घायल हुए अरमान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 अरमान के चाचा गुलशेर की ओर से आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि मर्डर की इस वारदात के सिलसिले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है