नोट्स देने के बहाने छात्रा से रेप- दो लेक्चरर समेत तीन गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारियां की गई है।;
बेंगलुरु। नोट्स देने के बहाने बुलाई गई छात्रा के साथ रेप की वारदात देने के आरोपी दो लेक्चरर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारियां की गई है।
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जनपद के मूडबिद्री इलाके में स्थित निजी कॉलेज की स्टूडेंट को कॉलेज के फिजिक्स लेक्चरर नरेंद्र ने नोट्स देने के बहाने बेंगलुरु बुलाया था और अनूप के घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।
दूसरे लेक्चरर संदीप ने रेप की तस्वीरें और वीडियो को लेकर बाद में स्टूडेंट को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और छात्रा से अपने साथ संबंध बनाने की डिमांड की। तीसरे आरोपी अनूप ने छात्रा को उसके कमरे में आने की सीसीटीवी फुटेज अपने पास होने का दावा करते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
पहली मर्तबा रेप करने वाले नरेंद्र ने धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो उसके गंभीर परिणाम भगतने होंगे।
तकरीबन एक महीने पहले हुई इस घटना की बाबत छात्रा ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी, इसके बाद महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई। आयोग के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर रमेश बनोथ ने बताया है कि यह मामला 5 जुलाई को दर्ज किया गया था, अब इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया है कि घटना की बाबत हमें महिला आयोग से सूचना मिली थी, इसके बाद पीड़ित का बयान दर्ज किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारियां की गई।