कॉलेज के भीतर स्टूडेंट का मर्डर- क्लासमेट ने सरेआम चाकू से गोदा
मृतक के दादा ने कॉलेज के एक टीचर पर अपने पोते की हत्या करने का आरोप लगाया है।
प्रयागराज। भोजनावकाश के दौरान सीढ़ियों से उतरकर नीचे आ रहे 12वीं कक्षा के छात्र का दिनदहाड़े कॉलेज के अंदर मर्डर कर दिया गया। क्लासमेट दो छात्रों ने स्टूडेंट के सीने और गले पर चाकू से हमला किया। लहू लुहान हुए छात्र को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दादा ने कॉलेज के एक टीचर पर अपने पोते की हत्या करने का आरोप लगाया है।
बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्मारक कॉलेज में दिन दहाड़े इंटरमीडिएट के छात्र अविनाश पांडे का मर्डर कर दिया गया है। यमुनानगर के गढ़वा कला का रहने वाला 19 वर्षीय अविनाश पांडे इंटरवल होने पर तकरीबन 11:00 बजे सीढ़ियों से उतरकर नीचे आ रहा था।
इसी दौरान उसके सहपाठी अभिषेक सोनी व अभय पाठक वहां पर पहुंचे और दोनों ने अवनीश के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। सीने और गले पर चाकू लगने से बुरी तरह लहू लुहान होकर धरती पर गिरे अवनीश को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अवनीश पर हमला करने वाले छात्र माही पीढ़ी थाना करछना के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक स्टूडेंट के दादा त्रिलोकी नाथ पांडे ने आरोप लगाया है कि उनके पोते की सुनियोजित साजिश के तहत हत्या की गई है, क्योंकि चार दिन पहले पप्पू मिश्रा नाम के टीचर को उनके पोते ने अपने एक साथी के साथ मिलकर थप्पड़ मार दिया था।
जिसे लेकर उक्त टीचर ने आरोपी छात्र अभिषेक व अभय पाठक के साथ मिलकर उनके पोते की हत्या कर दी।