स्टूडेंट ने कर डाली आठवीं के छात्र की हत्या- स्कूल में बवाल- तोड़फोड़

पुलिस ने आरोपी छात्र को फिलहाल हिरासत में ले लिया है।;

Update: 2025-08-20 08:17 GMT

अहमदाबाद। स्कूल के भीतर दसवीं कक्षा के छात्र द्वारा कक्षा 8 के विद्यार्थी की चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने से बुरी तरह से गुस्साए परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ एक भी परिजनों की जोरदार झड़प हुई। पुलिस ने आरोपी छात्र को फिलहाल हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को अहमदाबाद के सेवंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने से गुस्साये परिजनों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा और वहां पर जमकर तोड़फोड़ की।


स्कूल के बाहर नारेबाजी भी की गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दसवीं कक्षा के छात्र ने आठवीं कक्षा के स्टूडेंट को चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसकी आज बुधवार को हुई मौत के बाद परिजनों में बुरी तरह से उबाल आ गया।

बुधवार को आठवीं कक्षा के स्टूडेंट के मर्डर को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौड़ ने कहा है कि दसवीं कक्षा और आठवीं क्लास के छात्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान दसवीं कक्षा के छात्र ने आठवीं क्लास के स्टूडेंट को चाकू मार दिया था।

पुलिस ने मंगलवार को ही घटना के संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर ली थी और आरोपी को हिरासत में ले लिया था। बुधवार को इलाज के दौरान चाकू के हमले में घायल हुए बच्चे की मौत हो गई।

इसके बाद बच्चे के परिजन एवं अन्य छात्रों के अभिभावक तथा सिंधी समुदाय के लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने यहां पर हंगामा एवं तोड़फोड़ की।

फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने की वजह से इलाके में बुरी तरह से तनाव पसरा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News