चोरी की बाइक पर अगवा कर एयरपोर्ट के पास स्टूडेंट से गैंगरेप

दरिंदगी करने के बाद आरोपी छात्रा को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पिटाई से घायल हुए दोस्त ने पुलिस को सूचना दी,

Update: 2025-11-03 11:34 GMT

कोयंबटूर। दोस्त के साथ गाड़ी में बैठी छात्रा को बाइक सवार तीन लोगों ने जबरदस्ती बाहर निकाल कर उसे अगवा कर लिया और एयरपोर्ट के पास सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया। दरिंदगी करने के बाद आरोपी छात्रा को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पिटाई से घायल हुए दोस्त ने पुलिस को सूचना दी, सवेरे पुलिस ने बेहोशी की हालत में मिली स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया।

सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक तमिलनाडु के कोयंबतूर में रविवार को तकरीबन आधी रात के करीब 11:00 बजे स्टूडेंट अपने पुरुष मित्र के साथ कार में बैठी हुई थी।

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवकों ने पहले तो छात्र के दोस्त पर हमला करते हुए उसे घायल किया और फिर छात्रा को चोरी की बाइक पर अगवा करने के बाद तीनों उसे सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दरिंदगी की। हवस शांत होने के बाद तीनों दरिंदे स्टूडेंट को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

उधर पिटाई से घायल हुए युवक द्वारा दी गई सूचना के बाद रात भर तलाश करने वाली पुलिस को एयरपोर्ट से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर प्राइवेट कॉलेज के पीछे स्टूडेंट बेहोशी की हालत में मिली।

पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में एडमिट कराया है, जबकि दोस्त का कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सात विशेष टीमों का गठन किया है, शुरुआती जांच में सामने आया है कि गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने वारदात से पहले एक बाइक चोरी की थी।Full View

Similar News