मॉर्निंग वॉक पर पर्यावरणविद् इंजीनियर पर अटैक- सिर में लगी गंभीर चोट

इसी दौरान रास्ते में हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने उनके ऊपर ईटों से हमला बोल दिया।

Update: 2025-11-03 10:25 GMT

आगरा। मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले ताज ट्रिपोजियम जोन के पूर्व सदस्य एवं पर्यावरण विद पर अज्ञात हमलावरों ने अटैक कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से इंजीनियर को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

सोमवार को आगरा के मानस नगर में ताज ट्रिपोजियम जोन के पूर्व सदस्य और पर्यावरण विद् इंजीनियर उमेश शर्मा रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।

इसी दौरान रास्ते में हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने उनके ऊपर ईटों से हमला बोल दिया। ईटों के प्रहार की चपेट में आकर इंजीनियर के सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायल हुए इंजीनियर को जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में शुरू कर दिए हैं। थाना जगदीशपुर पुलिस का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।Full View

Similar News