बेटे ने ही की चाकू से गला रेत कर मां की हत्या- आरोपी बेटा फरार
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
चंडीगढ़, पंजाब के चंडीगढ़ में सोमवार सुबह एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया। आरोप है कि पीड़ित महिला के बेटे ने ही चाकू से गला रेत कर मां की हत्या कर दी और फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने घर से महिला के चीखने की आवाजें सुनी, जब लोग मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद लोग छत के रास्ते घर में पहुंचे तो देखा कि महिला खून से लथपथ पड़ी थी और आरोपी वहां से फरार हो चुका था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
मृतका की पहचान सेक्टर-40 निवासी सुशीला नेगी (39) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के बरसो भटौली गांव की रहने वाली थीं और अपने बेटे के साथ सेक्टर-40 में रहती थीं। हत्या उसके छोटे बेटे रवि ने की है, जो पंजाब यूनिवर्सिटी में कर्मचारी है। आरोपी की पत्नी और बेटी अलग रहते हैं