पेट्रोल चोरी करने से रोकने पर सुरक्षा कर्मियों पर चाकू से हमला

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी बाइकों एवं गाड़ियों से पेट्रोल चोरी कर रहे युवक को पकड़ लिया था।

Update: 2025-10-24 07:57 GMT

बेंगलुरु। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी बाइकों एवं गाड़ियों से पेट्रोल चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपी युवक ने तीन सुरक्षा कर्मियों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। अटैक के बाद एकजुट हुए सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ धूप कर पेट्रोल चोर को पकड़ लिया ।

राजधानी बेंगलुरु के श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन पर होमगार्ड गिरीश एवं मेट्रो सुरक्षा कर्मियों में शामिल चेतन कुमार एवं शंकर ने रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी बाइकों एवं गाड़ियों से पेट्रोल चोरी कर रहे युवक को पकड़ लिया था।

इस दौरान हिंसक हुए विनायक ने सुरक्षाकर्मियों पर चाकू से हमला कर मौके से भागने की कोशिश की। इस हमले में होमगार्ड गिरीश के हाथ में गहरी तथा दो अन्य सुरक्षा कर्मियों को हल्की चोटें आ गई।

मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर दौड़े अन्य सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ धूप कर हमलावर विनायक को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News