दिन निकलते ही लूट- दुकान पर जा रहे सर्राफ से लाखों की ज्वेलरी लूटी

जख्मी हुए कारोबारी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-08-17 07:27 GMT

कौशांबी। घर से निकलकर दुकान पर जा रहे सर्राफा कारोबारी को अपना निशाना बनाते हुए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उससे तकरीबन 5 लाख रुपए की कीमत की ज्वैलरी लूट ली और मौके से फरार हो गए। कंधे में गोली लगने की वजह से जख्मी हुए कारोबारी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव का रहने वाला सर्राफा कारोबारी दीपक वर्मा रोजाना की तरह सवेरे तकरीबन 8:00 बजे गांव फैजीपुर स्थित अपनी सर्राफे की दुकान पर जा रहा था।

बाइक पर सवार होकर जा रहा सर्राफ जैसे ही ससुर खादेरी नदी के पास पहुंचा तो वहां पर दो बाईकों पर सवार होकर पहुंचे पांच बदमाशों ने कारोबारी को घेर लिया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित कर दीपक से तकरीबन 5 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटकर अपने कब्जे में कर ली।

सर्राफा कारोबारी ने जब इस लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी। बदमाशों के हथियार से निकली गोली दीपक के कंधे को घायल करते हुए निकल गई।

बदमाशों के जाने के बाद सर्राफ ने शोर शराबा कर लोगों को मदद के लिए बुलाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए कारोबारी को जानकारी के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पीड़ित कारोबारी के मुताबिक वह लूटपाट करके फरार हुए पांच बदमाशों में से एक को सामने आने पर पहचान सकता है।


अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह और सओ सदर शिवांक सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर लूट का शिकार हुए पीड़ित कारोबारी से घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने घटना स्थल की जांच के बाद आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने दावा किया है कि वह लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देगी।

Tags:    

Similar News