हाईवे पर सड़क गायब-कार की टक्कर से कंटेनर में घुसी बाईक-एक की मौत

पुलिस ने हादसे में मरे व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-12-21 10:36 GMT

भोपाल। कोहरे में गायब हुई सड़क के दौरान बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार की टक्कर के बाद बाइक सीधे कंटेनर में जाकर घुस गई। पीछे से कार भी कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार और बाइक के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, घायल हुए पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

दतिया में चिरुला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 पर कोहरे की वजह से हुए बड़े हादसे में सड़क पर आगे चल रहा कंटेनर कार ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते तेज रफ्तार कार ने पहले सड़क पर जा रही बाइक को टक्कर मार दी, कार की टक्कर से बेकाबू हुई बाइक सीधे कंटेनर में जाकर घुस गई।

इसी दौरान पीछे से कार भी कंटेनर से टकरा गई, हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और कंटेनर की टक्कर से कार और बाइक के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायल हुए पांच अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

हादसे की वजह से हाईवे पर काफी समय तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को सड़क से हटवा कर यातायात को सुचारु किया है।

पुलिस ने हादसे में मरे व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News