ओवरटेक की सजा- किसान नेता को मारी गोली- निकली इधर से उस पार
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फिरोजाबाद। बाइक पर सवार होकर जा रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला उपाध्यक्ष ने जब आगे जा रही स्कार्पियो गाड़ी को ओवरटेक किया तो इससे बुरी तरह भडके स्कॉर्पियो सवार प्रधान के बेटे ने पीछा कर किसान नेता को पीटा और फिर गोली मार दी, लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे किसान नेता को फिलहाल आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फिरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र में टशन को लेकर हुए बड़े मामले में भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला उपाध्यक्ष 32 वर्षीय सीटू यादव को स्कार्पियो सवार प्रधान पुत्र ने उस समय गोली मार दी जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे।
शनिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक एका थाना क्षेत्र के नगला पसी की प्रधान राजवती का 28 वर्षीय बेटा सत्येंद्र अपने दो अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार की देर रात स्कॉर्पियो में सवार होकर गांव लौट रहा था।
इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला उपाध्यक्ष 32 वर्ष से सीटू यादव भी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के नेता ने आगे चल रहे प्रधान के बेटे की स्कॉर्पियो को ओवरटेक किया तो इससे बुरी तरह भडके सत्येंद्र ने सीटू का पीछा किया और ओवरटेक करने के बाद अपनी गाड़ी उसकी बाइक के आगे लगाकर उसे रोक लिया।
स्कॉर्पियो से उतरे सत्येंद्र और उसके दोस्तों ने भाकियू के साथ गाली गलौज शुरू कर दी, विवाद बढ़ने पर सत्येंद्र ने तमंचा निकाल लिया और भाकियू नेता को गोली मारने की धमकी देने लगा।
सीटू ने जब ललकारा तो सत्येंद्र ने तुरंत फायरिंग कर दी, तमंचे से निकली गोली सीटू के सीने के दाहिनी हिस्से को चीरते हुए इधर से उधर निकल गई। लहू लुहान हुआ भाकियू नेता बाइक से जमीन पर गिर पड़ा।
गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को आरोपी और उसके साथी सीटू को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस किसान नेता को अस्पताल ले गई, जहां से उसे आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।