हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।;

Update: 2025-08-07 15:49 GMT

छपरा, बिहार के सारण जिले में जनता बाजार थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पांच अगस्त को सेंदुवार नहर के समीप से पुलिस ने शेख नेहाल उर्फ कल्लू

का शव बरामद किया था। इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक ने एकमा के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी)का गठन किया था।

सूत्रों ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और आसूचना के आधार पर एसआईटी ने लहलादपुर गांव निवासी समीर कुमार और सेंदुवार गांव निवासी भुअर राम उर्फ सुरेश राम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News