चलती ट्रेन में यात्रियों पर हमला- चाकू के अटैक में 10 घायल- दो...

प्रधानमंत्री ने घटना को भयावह करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।

Update: 2025-11-02 06:06 GMT

नई दिल्ली। चलती ट्रेन में हुई चाकूबाजी से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। चाकू से किए गए हमले की चपेट में आकर घायल हुए तकरीबन आधा दर्जन लोग अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं, जिनमें 9 पैसेंजर की हालत अत्यंत गंभीर होना बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रेन को स्टेशन पर रुकवा कर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री ने घटना को भयावह करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।

ब्रिटेन के कैंब्रिजशायर में चलती ट्रेन में अंजाम दी गई चाकू बाजी की घटना से पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम अपने गंतव्य को जा रही रेलगाड़ी में चाकू बाजी होने की घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रुकवाया और तलाशी लेते हुए दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैंब्रिज शायर पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम तकरीबन 8:00 बजे उसे ट्रेन में कई लोगों के चाकू के हमले में घायल होने की सूचना मिली थी।

घटना की जानकारी मिलते ही हथियारों के साथ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्टेशन को अपने घेरे में लेते हुए ट्रेन को हंटिंगडन में रुकवाया और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया।

चाकू बाजी की इस घटना में घायल हुए 10 व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जिनमें 9 पैसेंजर की हालत सीरियस होना बताई गई है।

इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने ट्रेन में हुई चाकू बाजी की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद भयावह करार दिया है।

उन्होंने कहा है कि मेरे विचार सभी पीड़ितों के साथ है मैं आपात सेवाओं के त्वरित प्रयासों के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में मौजूद लोग इस मामले में पुलिस के निर्देशों का पालन करें।Full View

Tags:    

Similar News