निक्की हत्याकांड- गिरफ्तारी का सिलसिला जारी- अब सिरसा चौराहे से किया..
जेठ के बाद अब निक्की के ससुर को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।;
ग्रेटर नोएडा। कासना इलाके में अंजाम दिए गए निक्की हत्याकांड के सिलसिले में आरोपियों की गिरफ्तारी के काम को जारी रखते हुए पुलिस द्वारा अब चौथी गिरफ्तारी की गई है। पति, सास और जेठ के बाद अब निक्की के ससुर को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोमवार को गौतम बुद्ध नगर जनपद के ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके में हुए निक्की हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने दो गिरफ्तारियां की है। फरार चल रहे जेठ को पकड़ने के कुछ समय बाद ही पुलिस द्वारा सिरसा टोल चौराहा के पास से निक्की के ससुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने निक्की की जलाकर हत्या करने के मामले में वांटेड चल रहे जेठ रोहित भाटी को पहले सिरसा टोल चौराहा के पास से गिरफ्तार किया जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। इसके कुछ समय बाद ही पुलिस द्वारा निक्की के 55 वर्षीय ससुर सत्यवीर की भी सिरसा चौराहा के पास से गिरफ्तारी कर ली गई है।
इस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी को चिट्ठी भी भेजी है, आयोग ने सभी आरोपियों की तत्काल अरेस्ट कर तीन दिनों के भीतर की जाने वाली विस्तृत कार्यवाही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
इससे पहले रविवार को हुई मुठभेड़ के दौरान निक्की को जिंदा जलाने का आरोपी पति विपिन भाटी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था।
ग्रेटर नोएडा की थाना कासना कोतवाली पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशान देही पर निक्की की हत्या में इस्तेमाल किए गए ज्वलनशील पदार्थ को बरामद करने के लिए विपिन को लेकर सिरसा गांव पहुंची थी तो घायल विपिन को देखने के लिए पहुंची विपिन की मां और आरोपी दया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
अदालत ने विपिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।