नक्सलियों का खूनी तांडव- गला काटकर दो ग्रामीणों का मर्डर

मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Update: 2025-09-02 05:14 GMT

सुकमा। नक्सलवादियों ने खूनी तांडव मचाते हुए पुलिस मुखबिरी के आरोप में 2 ग्रामीणों की गला काटकर हत्या कर दी। इस दौरान दो अन्य गांव वालों की बेरहमी के साथ की गई पिटाई से उनकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

सुकमा जनपद के सिरसटटी पंचायत क्षेत्र के गांव नंदापुर में सोमवार की देर रात नक्सलियों ने गांव में धावा बोलते हुए पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर गांव के दो लोगों की गला काटकर हत्या कर दी।

नक्सलवादियों ने गांव में खूनी तांडव मचाने के साथ अन्य दो ग्रामीणों की भी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके चलते दोनों मरणासन्न हो गए। घटना स्थल पर मची चीख पुकार और भय का माहौल इतना गहरा था कि गांव वाले इस घटना के बाद रात भर अपने घरों से बाहर नहीं निकले।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के हाथों मौत का शिकार हुए ग्रामीणों पर लंबे समय से नक्सलियों को पुलिस की मुखबिरी करने का शौक था, इसी के चलते उन्हें सबक सिखाने के नाम पर नक्सलियों ने इस दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। नक्सलियों की गतिविधियों की आशंका को देखते हुए पुलिस को घटना स्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नक्सलियों द्वारा अंजाम दी गई इस निर्मम वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पसर गया है और लोग अभी तक बुरी तरह से डरे एवं सहमें हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News