MSc की छात्रा का मर्डर-होटल पर बुलडोजर की मांग को लेकर हाईवे जाम

तकरीबन 3 घंटे तक हाईवे पर लगातार हंगामा चलता रहा।;

Update: 2025-07-03 07:32 GMT

वाराणसी। प्रयागराज हाईवे पर एमएससी की स्टूडेंट की गला रेतकर हत्या कर दिए जाने के विरोध में परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया है। हाईवे के दोनों लेन बंद होने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है। एडिशनल सीपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की है।

बृहस्पतिवार को वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर स्थित होटल के भीतर एमएससी की स्टूडेंट की गला रेतकर बुधवार की रात की गई हत्या के विरोध में परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया है।


ढाबे पर खून से लथपथ कंबल में लिपटी मिली छात्रा बुधवार की सवेरे घर से कॉलेज गई थी, इसके बाद उसका शव बरामद हुआ।

पुलिस ने ढाबा संचालक और मैनेजर तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन 12 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।

वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर बंद कर दिए जाने से हाईवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई।

चकका जाम होने की जानकारी के बाद एडिशनल सीपी शिव हरी मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।

जाम लगा रहे ग्रामीणों ने कहा कि होटल पर बुलडोजर चलना चाहिए और आरोपियों की गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए। एडिशनल सीपी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

गांव वाले छात्रा के शव को लेकर अदलपुर स्थित शवदाह घाट पर पहुंचे, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। तकरीबन 3 घंटे तक हाईवे पर लगातार हंगामा चलता रहा।Full View

Tags:    

Similar News