स्कूल के भीतर स्टूडेंट का मर्डर- जूनियर छात्र बैग में लेकर आया था चाकू

पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-08-18 10:00 GMT

गाजीपुर। सनबीम स्कूल के भीतर सरेआम अंजाम दी गई मर्डर की घटना के अंतर्गत स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। वॉशरूम के पास दो गुटों के बीच हुई मारपीट के दौरान जूनियर स्टूडेंट ने चाकू से सीनियर छात्र पर हमला बोल दिया था। मारपीट में तीन चार अन्य स्टूडेंट भी घायल हुए हैं।


सोमवार को गाजीपुर के महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल के भीतर दसवीं के स्टूडेंट आदित्य वर्मा की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तीसरे पीरियड के दौरान जब छात्र टॉयलेट के लिए बाहर निकले थे तो वॉशरूम के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई।


इसी दौरान कक्षा 9 के स्टूडेंट ने बैग में रखा चाकू निकाला और अपने सीनियर छात्र 14 वर्षीय आदित्य वर्मा पर हमला बोल दिया। इस दौरान किए गए चाकू के तीन चार वार से लहू लुहान हुआ छात्र जमीन पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल हुए आदित्य वर्मा तथा तीन चार अन्य स्टूडेंट को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया है।


स्कूल में हत्या की खबर मिलते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया, पुलिस के सीनियर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्कूल के छात्रों एवं प्रबंधन से पूछताछ की।

पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News