लीव इन में मर्डर-पार्टनर को जिंदा जलाया- सिग्नल पर रोकी कार- छिडका..
ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में महिला की मौत हो गई है।
बंगलुरु। रिलेशनशिप में रह रही महिला की पार्टनर ने जिंदा जला कर हत्या कर दी है। कार सवार पार्टनर ने पहले तो महिला का पीछा किया, फिर सिग्नल पर गाड़ी रुकवा कर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कते हुए लाइटर से आग लगा दी। ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की राजधानी कहे जाने वाले कर्नाटक के बेंगलुरु में लाइव इन पार्टनर को जिंदा जलाकर ठिकाने लगाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
शनिवार की होना बताई जा रही इस घटना के अंतर्गत आरोपी ने पहले कार में सवार होकर जा रही लीव इन पार्टनर महिला का पीछा किया, फिर रास्ते में पडने वाले सिग्नल पर गाड़ी को रुकवा कर महिला के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया। घटना के वक्त गाड़ी में कुल तीन लोग सवार थे।
मौत से बचने के लिए जब महिला कार से निकलकर भागी तो आरोपी ने काफी दूर तक उसका पीछा किया और उसके ऊपर और पेट्रोल डालकर लाइटर से उसे आग लगा दी।
महिला की चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मामले की जानकारी दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से झुलसी महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने 50 वर्षीय आरोपी विट्ठल को गिरफ्तार कर लिया है, जो कैब ड्राइवर है और शराब पीने का आदी है।