प्रेमी के खर्चे से हाथ खड़े करने पर मां ने की थी मासूम बच्चों की हत्या

हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी अभी हाथ नहीं लग सका है।;

Update: 2025-06-20 11:18 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही पुलिस ने दो बच्चों की सोते समय हुई रहस्यमय मौत के मामले का खुलासा कर दिया है। प्रेमी की बाहों में रहने के लिए डायन बनी मां ने ही दोनों बच्चों की जहर देकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी अभी हाथ नहीं लग सका है।

शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उप महा निरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा उनके पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव रुडकली में हुई दो बच्चों की रहस्यमई मौत के मामले का खुलासा कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दोनों बच्चों की हत्या उनकी मां मुस्कान पत्नी वसीम निवासी ग्राम रुडकली थाना भोपा मुजफ्फरनगर ने जहर देकर की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 18 जून को 5 वर्षीय मृतक अरहान और एक वर्षीय इनाया का पिता वसीम काम करने के लिए चंडीगढ़ चला गया था और बच्चों की मां मुस्कान ने पूछने पर बताया था कि बच्चों को सुबह नाश्ते में चाय और बिस्किट खिलाया था। इसके बाद वह सो गए थे, लेकिन बाद में जब उन्हें उठाया गया तो वह मरे होना पाए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना भोपा पुलिस मौके पर पहुंची थी और फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दो बच्चों की रहस्यमई मौत की घटना के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर राजदीप सिंह, महिला सब इंस्पेक्टर अजय यादव, हेड कांस्टेबल रोहतास कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार और कांस्टेबल आलिम ने जब संदिग्ध दिखाई दे रही मुस्कान को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने रटटू तोते की तरह दोनों बच्चों की मौत पर पड़े परदे को हटा दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि हिरासत में ली गई मुस्कान ने पूछताछ किए जाने पर बताया कि उसके जुनैद पुत्र ईनाम निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली मुजफ्फरनगर के साथ अवैध संबंध है।

जब मुस्कान का पति काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गया तो उसने जुनैद के साथ मिलकर दोनों बच्चों को खाने में जहर दे दिया, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। मुस्कान ने स्वीकार किया है कि उसी ने अपने दोनों बच्चों की जहर देकर हत्या की है।

मुस्कान ने बताया कि प्रेमी से अवैध संबंधों में दोनों बच्चे बाधक बन रहे थे। प्रेमी ने कहा था कि मैं इन दोनों बच्चों के खर्च को वहन नहीं कर सकता हूं, लिहाजा पहले इन्हें रास्ते से हटाओ। इसके बाद मुस्कान ने 5 साल के बेटे और 1 साल की बेटी को रसगुल्लों में जहर मिलाकर खिला दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि महिला का प्लान अपने प्रेमी के साथ निकाह करने का था मगर उससे पहले ही पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर प्रेमी प्रेमिका के इरादों पर पानी फेर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस मामले में फरार जुनैद पुत्र ईनाम निवासी खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News