निर्दयी मां- जहर खिलाकर तीन बेटियों को दिया मार- आरोपी अरेस्ट

मामले को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2025-07-27 05:24 GMT

ठाणे। घरेलू समस्याओं को लेकर बुरी तरह से परेशान हुई महिला ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों को जहर देकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है। मामले को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को ठाणे पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अपनी नाबालिग तीन बेटियों को जहर देने की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के ठाणे जनपद में घरेलू समस्याओं से परेशान होकर अरेस्ट की गई महिला ने अपनी तीन नाबालिक बेटियों को जहर दे दिया था। 20 जुलाई को हुई इस घटना में जहर खाने से मरणासन्न हुई तीनों लड़कियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान तीनों ही लड़कियों की 24 और 25 जुलाई को मौत हो गई थी।

पुलिस ने आज जहर देकर अपनी तीन नाबालिग बेटियों को मारने की आरोपी 27 वर्षीय मां को गिरफ्तार कर लिया है।Full View

Tags:    

Similar News