बिछिया खरीदने पहुंची मास्क गर्ल ले उड़ी दुकानदार का मोबाइल

झांसी में बिछिया खरीदने के लिए दुकान पर पहुंची की मास्क गर्ल दुकानदार के पीछे मुडते ही बड़ी सफाई के साथ उसका मोबाइल फोन ले उड़ी

Update: 2025-12-12 09:44 GMT

झांसी। बिछिया खरीदने के लिए दुकान पर पहुंची की मास्क गर्ल दुकानदार के पीछे मुडते ही बड़ी सफाई के साथ उसका मोबाइल फोन ले उड़ी। सीसीटीवी कैमरे से मामला उजागर होने के बाद पीड़ित ने पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है।

झांसी के मऊरानीपुर के वाजपेई पुरा के रहने वाले सौरभ की मेमले इंटर कॉलेज के पास स्थित जनरल स्टोर की दुकान पर उसकी पत्नी बैठी हुई थी। इसी दौरान मास्क लगाकर दुकान पर पहुंची लड़की ने बिछिया दिखाने को कहा।

दुकान पर बैठी संगीता ने जब लड़की को कई तरह के बिछिया दिखाएं तो इस दौरान लड़की ने सौरभ की पत्नी को अपनी मीठी बातों में उलझा लिया। इसी दौरान थोड़ी अच्छी क्वालिटी की बिछिया दिखाने की बात कहने वाली लड़की की डिमांड पर जब दुकान पर बैठी संगीता बिछिया उठाने के लिए पीछे की तरफ मुडी तो इसी दौरान लड़की ने उसका मोबाइल फोन कुर्सी से उठाकर अपने पास छिपा लिया और आराम के साथ उसका स्विच ऑफ कर दिया।

बिछिया पसंद नहीं आने की बात कहते हुए जब लड़की वहां से निकल गई तो संगीता ने मोबाइल की तलाश की। मोबाइल नहीं मिलने पर फोन लगाया गया तो वह बंद मिला। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो दुकान पर बिछिया खरीदने आई लड़की मोबाइल चोरी करती मिली। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर चोरी की इस वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है।

मऊरानी पुलिस ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है और युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Tags:    

Similar News