रास्ते में ही किस्मत दे गई दगा- जुए में जीते लाखों रुपए लूटकर ले गए...

शनिवार को जुआ खेलने के लिए खंदौली थाना क्षेत्र में पहुंचे थे।;

Update: 2025-05-04 09:25 GMT

आगरा। जुए में चमकी किस्मत रास्ते में दगा दे गई। जुए में जीतने के बाद वापस लौट रहे दो जुआरियों को रास्ते में मिले बदमाशों ने लूट लिया। लाखों रुपए की नगदी लूट की घटना के दौरान जुआरी की जान भी उस समय जाने से बाल-बाल बची, जब बदमाशों ने लूट के लिए फायरिंग कर दी।

रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक ताज नगरी आगरा के यमुना पर थाना क्षेत्र के बड़े जुआरियों में शामिल सचिन और दीपक शनिवार को जुआ खेलने के लिए खंदौली थाना क्षेत्र में पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि जुए में चार लाख 80 हजार रुपए की रकम को जीतने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर आगरा लौट रहे थे। जुए में दीप की रकम सचिन की पेंट की जेब में रखी हुई थी।

जिस समय दोनों जुआरी खंडोली थाना क्षेत्र के उजरई- मलूपुर बंबा के पास पहुंचे तो उसी समय दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और सचिन से बाइक रोकने को कहा।

बदमाशों के कहने पर जब सचिन ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने दनादन दो फायर झोंक दिए। हथियार से निकली दोनों गोलियां सचिन की बाइक में लगकर निकल गई। इसके बाद बदमाश बाइक रोककर उनसे जुए में जीती रकम लूटने लगे।

विरोध किए जाने पर बदमाशों ने एक बार फिर से गोली चलाई जो सचिन के पैर को रगड़ती हुई निकल गई। बदमाशों ने दोनों जुआरियों के मोबाइल फोन छीने और बाइक की चाबी निकाल कर बंबे में फेंक दी। बदमाश सचिन से चार लाख 80 हजार रुपए की रकम लूट कर फरार हो गए।

उधर गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय, सर्विस टीम और थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सचिन और दीपक से पूछताछ की।Full View

Tags:    

Similar News