रिश्वत लेते पकड़े गये अधिशाषी अभियंता के आवास से मिली लाखों की....
कोटा स्थित आवास की तलाशी में लाखों रुपये की सम्पत्ति का पता चला है।;
बारां, राजस्थान में बारां में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा के दल द्वारा सोमवार देर रात पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गये सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां में अधिशाषी अभियंता अजय सिंह के कोटा स्थित आवास की तलाशी में लाखों रुपये की सम्पत्ति का पता चला है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने मंगलवार को बताया कि अधिशाषी अभियंता अजय सिंह के कोटा स्थित आवास पर चल रही प्रारंभिक जांच के दौरान एसीबी के दल को 40 लाख रुपये की सावधि जमा राशि, दो चौपहिया और दो दुपहिया वाहनों के साथ ही स्वर्णाभूषण, दो लाख रुपये नकद, भूखंड के दस्तावेज मिले हैं। ब्यूरो की जांच जारी है।