मीट कारोबारियों से हथियारों की नोंक पर लाखों की लूट- CCTV के सहारे..
सीसीटीवी के सहारे बदमाशों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।;
मुजफ्फरनगर। आपूर्ति किए गए मांस की कीमत की वसूली करके बाइक पर सवार होकर लौट रहे मीट कारोबारियों से बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर तकरीबन सवा लाख रुपए लूट लिए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के सहारे बदमाशों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।
जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा का रहने वाला मीट कारोबारी रिहान अपने साथी नवाजिश जिसके साथ मीरापुर थाना क्षेत्र की दुकानों पर आपूर्ति किए गए मांस के पैसों की वसूली करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने गांव में लौट रहे थे।
कारोबारी के मुताबिक गांव सिकंदरपुर स्थित एक परचून की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद जब वह गांव से निकलकर थोड़ी दूर जंगल में पहुंचे तो उसी समय पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने ओवरटेक कर उनसे बाइक रुकवा ली और बाइक के रुकते ही उसकी चाबी निकाल ली।
बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर रिहान से तकरीबन सवा लाख रुपए छीन लिये। इसके बाद बाइक सवार बदमाश गांव जड़वड की तरफ फरार हो गए।
पीड़ितों ने तुरंत परिजनों एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मीट कारोबारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद सिकंदरपुर मार्ग और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है।
थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही लूट की इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।