27 दिन के नवजात शिशु का किडनैप- दो नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

दो नाबालिग समेत पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पड़ोसी भी शामिल है।

Update: 2025-10-31 06:58 GMT

नई दिल्ली। कई वर्षों से संतान नहीं होने की वजह से बच्चे की चाह में 27 दिन के नवजात शिशु का अपहरण करने के मामले में दो नाबालिग समेत पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पड़ोसी भी शामिल है।

शुक्रवार को डीसीपी डीएस भास्कर ने बताया है कि राजधानी के तिलक नगर थाना क्षेत्र में 27 दिन के नवजात शिशु के अपहरण की सूचना मिलने के बाद SHO बिनती कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाई गई थी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को इस दौरान एक स्कूटी का नंबर हाथ लगा था।

छानबीन किए जाने पर पता चला कि स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी विकास पहले से ही जेल में बंद है। इसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा तो शिशु के किडनैप की परते खुलती चली गई।

पुलिस ने घरेलू सहायिका 40 वर्षीय माया, उसके पड़ोसी 36 वर्षीय शुभकरण तथा 27 वर्षीय संयोगिता को गिरफ्तार किया। इस दौरान की गई पूछताछ में संयोगिता ने बताया कि उसे कई वर्षों से संतान नहीं थी, बच्चे की चाह में उसने एक नवजात के किडनैप की प्लानिंग तैयार की थी।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से किडनैप किए गए नवजात को सेकुशल बरामद करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

Tags:    

Similar News