कलयुगी बेटे ने जन्म देने वाले को उतारा मौत के घाट-लोहे की राॅड से वार

जन्म देने वाले पिता को कलयुगी बेटे ने लोहे की राॅड से सिर में कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।;

Update: 2025-05-28 11:49 GMT

पीलीभीत। जन्म देने वाले पिता को कलयुगी बेटे ने लोहे की राॅड से सिर में कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। बुरी तरह से लहूलुहान हुए पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

बुधवार को जनपद के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरैना राम गुलाम में कलयुगी बेटे द्वारा अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत युवक ने अपने ही पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मर्डर की यह वारदात नशे की हालत में अंजाम दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक हरीश और उनके बेटे विशाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान विशाल ने लोहे की राॅड से अपने पिता के सिर पर कई प्रकार किये, जिससे पिताजी के सर से खून का फव्वारा छूटा और लहू लुहान हरीश की मौके पर की मौत हो गई।

हालांकि घटना के बाद लहू लुहान हरीश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई भूपराम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला के मुताबिक मर्डर की इस वारदात को लेकर मामले की जांच की जा रही है, फरार हुए आरोपी विशाल की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

Tags:    

Similar News