गन पॉइंट पर दिन दहाड़े ज्वेलरी शोरूम में लूट- विरोध पर ज्वेलर्स का...
ज्वैलरी शोरूम पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने धावा बोल दिया।;
आगरा। बाइक पर पहुंचे दो बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम के भीतर घुसकर स्टाफ की दो लड़कियों को गन पॉइंट पर लेते हुए ज्वेलरी और नगदी थैले में भर ली, बाहर निकलते समय मालिक द्वारा विरोध किए जाने पर बदमाशों ने ज्वेलर्स के सीने में गोली दाग दी, जिससे मालिक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका।
शुक्रवार को आगरा जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल चौराहे पर पश्चिम पुरी के रामा एनक्लेव में रहने वाले योगेंद्र चौधरी के ज्वैलरी शोरूम पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने धावा बोल दिया।
भीतर घुसे बदमाशों ने मालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मालिक के बाहर जाने का पता चलते ही बदमाशों ने काले रंग का बैग निकाला और ज्वेलरी शोरूम के स्टाफ में शामिल दो लड़कियों को गन पॉइंट पर लेते हुए उन्हें चुपचाप खड़े रहने की हिदायत दी।
इस दौरान एक बदमाश में बैग में ज्वेलरी भरी और नगदी को भी समेट लिया, जिस समय दोनों बदमाश बाहर निकल कर सीढ़ियों से उतरने लगे तो उसी समय एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे ज्वेलरी शोरूम मालिक बदमाशों से भिड़ गए।
इस दौरान हुई हाथापाई में एक बदमाश ने उनके सीने में गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। दिनदहाड़े चली गोली और शोर शराबा होने पर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते उस वक्त तक बदमाश फरार हो चुके थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि किसी का मर्डर कर दिया गया है, मौके पर पहुंची पुलिस गोली लगने से घायल हुए ज्वेलरी शोरूम मालिक को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा है कि आसपास के सीसीटीवी खनगाले जा रहे हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।