आठ लाख रुपये की ठगी के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार
इसके अलावा भरतपुर और अन्य स्थानों पर भी उनके खिलाफ ठगी के मामले दर्ज हैं।;
अलवर, राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने शनिवार को बताया कि तीन जुलाई को पीड़ित ने शिकायत की थी कि विष्णु नामक युवक ने रिण दिलाने का झांसा देकर उससे ठगी की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने विष्णु और उसकी पत्नी आरती को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि दोनों ने मिलकर अलवर में करीब आठ लाख रुपये की ठगी की है। इसके अलावा भरतपुर और अन्य स्थानों पर भी उनके खिलाफ ठगी के मामले दर्ज हैं।
आरोपी दंपती कुम्हेर कस्बे के निवासी हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दंपति ने और किन-किन जगहों पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।