सुनार की गला काटकर हत्या-राहगीर दौड़े तो लाश नहर में फेंककर भागे बदमाश

इस दौरान तीनों ने चाकू से गला रेतकर अमन की हत्या कर दी।;

Update: 2025-08-17 09:30 GMT

प्रयागराज। फोन करके गहने बनाने का ऑर्डर देने के लिए बुलाएं गये सुनार की गला रेतकर हत्या कर दी गई है, पीड़ित के चीखने चिल्लाने पर दौड़े राहगीरों को आता देखकर बदमाश सुनार की लाश को नहर में फेंक कर भाग खड़े हुए, ग्रामीणों ने पीछा कर एक हत्यारोपी को पकड़ लिया है।


रविवार को जनपद प्रयागराज के मऊआईमा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव के रहने वाले प्रेम पटेल ने बहादुरपुर होलागढ़ के निवासी अजय कुमार सोनी के 25 वर्षीय बेटे अमन सोनी को गहनों का ऑर्डर देने के लिए बुलाया था।

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर जब अमन सोनी वहां पर पहुंचा तो उसके ऊपर प्रेम और शिवम पटेल तथा देवदत्त पटेल ने हमला बोल दिया। इस दौरान तीनों ने चाकू से गला रेतकर अमन की हत्या कर दी।


अमन के चीखने ने चिल्लाने पर जब राहगीर घटनास्थल की तरफ दौड़े तो हमलावर अमन की लाश को नहर में फेंक कर भाग निकले, लेकिन इस दौरान शिवम पटेल हड़बड़ाहट के चलते बाइक पर नहीं बैठ पाया, जिसके चलते ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों द्वारा पकड़े गए शिवम पटेल को अपने कब्जे में लेने के बाद नहर में फेंके गए अमन के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया है कि मर्डर की वारदात के सिलसिले में एक आरोपी पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरंभिक पूछताछ में रुपए के लेनदेन का मामला फिलहाल सामने आ रहा है।Full View

Tags:    

Similar News