लाॅ स्टूडेंट से गैंगरेप-तीन आरोपी अरेस्ट-एक आरोपी के TMC से जुडा होने.

शुक्रवार को राजधानी कोलकाता के लॉ कॉलेज की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है।

Update: 2025-06-27 10:06 GMT

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात के बाद अब लॉ कॉलेज की स्टूडेंट के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आने के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा ने एक आरोपी के तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा होने के आरोप लगाए हैं।

शुक्रवार को राजधानी कोलकाता के लॉ कॉलेज की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। इसी महीने की 25 जून को अंजाम दिया जाना बताई जा रही गैंगरेप की इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 31 वर्षीय मनोजीत मिश्रा, 19 वर्षीय जैब अहमद तथा 20 वर्षीय प्रमित मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा साउथ 24 परगना के अलीपुर एसीएमजे कोर्ट में पेश किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में देने की मांग की है, जिससे मामले की सही और गहराई से जाकर जांच की जा सके।

पुलिस ने दलील दी है कि आगे की जांच के लिए फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ किया जाना जरूरी है।उधर पीड़िता की मेडिकल जांच और बयान की प्रक्रिया भी चल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने गैंगरेप की इस वारदात में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के राज्य में सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुदा होने के आरोप लगाए हैं और पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

Similar News